औरैया : फोन से बुलाकर युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 

औरैया 17 वर्षीय किशोरी को आरोपी ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया। किशोरी के पहुंचने पर आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उससे गैंगरेप किया। वारदात से आहत होकर किशोरी ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया, जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इधर पुलिस ने भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर एक को हिरासत में लिया है।गांव निवासी युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन को शनिवार की रात गांव के रामपूजन ने फोन करके बुलाया। आरोप है कि रामपूजन उसकी बहन को प्रदीप सिंह की चक्की के पीछे ले गया। वहां एकांत में रामपूजन ने साथी अंकू सिंह व प्रदीप सिंह के साथ मिलकर हवस का शिकार बनाया। इसके बाद धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इससे आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।

आरोप है कि रामपूजन ने पूर्व में भी किशोरी से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह शोषण कर रहा था। शनिवार रात को भी गैंगरेप के बाद भी उसे जुबान खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि किशोरी का उपचार चल रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बयान दर्ज करने जा रहे सीओ की तबीयत बिगड़ी
अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग से तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में किशोरी के बयान दर्ज करने सीएचसी अयाना जा रहे सीओ अशोक कुमार की अचानक रास्ते में तबीयत बिगड़ गई। थानाध्यक्ष विनोद कुमार उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि सीओ को उल्टी व बेचैनी होने की समस्या थी। इसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से उन्हें हृदय रोग संस्थान कानपुर रेफर किया गया है। 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts