मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी कस्बे में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने कस्बे के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए 8 बीघा जमीन सरकार को दान में दी है। यह जमीन खाईखेड़ी रोड पर काली सड़क से सटी हुई है, जिसकी बाजार कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है। मंगलवार को उन्होंने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को भूमि के दस्तावेज सौंपे और एक सरकारी इंटर कॉलेज या हाई स्कूल खोलने की मांग की। गौरतलब है कि पुरकाजी में अब तक कोई सरकारी उच्च विद्यालय नहीं है, जिससे गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां से कई बड़े नेता, सांसद, विधायक और यहां तक कि गृह मंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन कस्बे की शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी होती रही है। जहीर फारूकी की इस पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहा है और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया है। जिलाधिकारी ने भी शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दान के माध्यम से जहीर फारूकी ने न केवल शिक्षा की ज्योति जलाने का काम किया है, बल्कि पुरकाजी पर लगे उपेक्षा के कलंक को भी मिटा दिया है।
